दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए लगातार चौथे दिन बंद रहे कोविड टीकाकरण केन्द्र

By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:06 IST2021-05-27T20:06:31+5:302021-05-27T20:06:31+5:30

Kovid vaccination centers closed for the fourth consecutive day for people aged 18-44 in Delhi | दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए लगातार चौथे दिन बंद रहे कोविड टीकाकरण केन्द्र

दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए लगातार चौथे दिन बंद रहे कोविड टीकाकरण केन्द्र

नयी दिल्ली 27 मई राष्ट्रीय राजधानी में कोविड रोधी टीके की कमी का उल्लेख करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली में 26 मई को करीब 34 हजार लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गयीं जिसमें से अधिकतर टीके निजी अस्पतालों में लगाए गए।

आप नेता ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 24.32 लाख लोग टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके हैं जोकि इस आयु वर्ग की कुल आबादी का 42 प्रतिशत है।

आतिशी ने कहा, ‘‘ यह लगातार चौथा दिन है जब 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण की सुविधा निलंबित रही है। ’’

यह गंभीर चिंता का विषय है। टीका निर्माता कंपनियों से दिल्ली को अब तक टीके और खुराकें उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। टीका निर्माता कंपनियों ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह केन्द्र सरकार की ओर से तय किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही टीके की आपूर्ति कर रहीं हैं।

आतिशी ने कहा, ‘‘ दिल्ली में 26 मई को 34,147 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया। इनमें से अधिकतर टीके निजी अस्पतालों में लगाए गए।’’

आप नेता ने केन्द्र सरकार से तत्काल दवा कंपनी मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन और फाइजर के टीके को भारत में इस्तेमाल की अनुमति देने की अपील भी की।

दिल्ली में अब तक कोविड रोधी टीके की 52.25 लाख खुराक दी जा चुकी हैं, इसमें 11.79 लाख लोग ऐसे हैं जोकि टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid vaccination centers closed for the fourth consecutive day for people aged 18-44 in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे