कर्नाटक में कोविड स्थिति, विशेषज्ञों की राय पर चार या पांच जून को लॉकडाउन पर फैसला होने की उम्मीद

By भाषा | Published: May 31, 2021 05:29 PM2021-05-31T17:29:19+5:302021-05-31T17:29:19+5:30

Kovid situation in Karnataka, decision on lockdown expected on June 4 or 5 depending on the opinion of experts | कर्नाटक में कोविड स्थिति, विशेषज्ञों की राय पर चार या पांच जून को लॉकडाउन पर फैसला होने की उम्मीद

कर्नाटक में कोविड स्थिति, विशेषज्ञों की राय पर चार या पांच जून को लॉकडाउन पर फैसला होने की उम्मीद

बेंगलुरु, 31 मई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि राज्य में लागू लॉकडाउन के संबंध में अगला फैसला कोविड-19 स्थिति पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा के बाद चार या पांच जून को किये जाने की संभावना है।

येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं उनसे (विशेषज्ञों के साथ) चर्चा करुंगा और यह भी देख रहा हूं कि कोविड स्थिति में कैसे सुधार हो रहा है, इसके बाद हम फैसला करेंगे।’’

इससे पूर्व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा था कि वैज्ञानिक आधार पर लॉकडाउन का फैसला करना होगा क्योंकि इसका लक्ष्य लोगों की जान बचाना है और मुख्यमंत्री विशेषज्ञों से मिली रिपोर्ट की समीक्षा करने और मंत्रिमंडल सहयोगियों से चर्चा के बाद इस पर अंतिम निर्णय लेंगे।

ऐसे फैसलों के पीछे तकनीकी एवं चिकित्सकीय पहलुओं की अहमियत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की कोविड-19 तकनीकी परामर्श समिति (टीएसी) ने एक रिपोर्ट तैयार की है और लॉकडाउन बढ़ाने समेत भविष्य के कदमों पर सरकार को सुझाव दिया गया है।

राज्य में वर्तमान में सात जून तक लॉकडाउन लगा है।

सुधाकर ने कहा, ‘‘बीती देर रात तक उन्होंने (टीएसी ने) चर्चा की। आज वे मुझे रिपोर्ट सौंप सकते हैं। मैं आज ही मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा करूंगा। संभवत: मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के सहयोगियों से इस बारे में चर्चा करेंगे और अंतिम निर्णय लेंगे।’’

रिपोर्टों के अनुसार टीएसी ने सरकार को कम से कम एक और सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है।

राजस्व मंत्री आर अशोक ने लॉकडाउन का समर्थन करते हुए कहा कि चर्चा जारी है और मुख्यमंत्री विशेषज्ञों की राय के आधार पर फैसला लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid situation in Karnataka, decision on lockdown expected on June 4 or 5 depending on the opinion of experts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे