बंगाल में कुछ छूट के साथ कोविड पाबंदियां 15 जुलाई तक बढ़ायी गयीं

By भाषा | Updated: June 28, 2021 18:08 IST2021-06-28T18:08:27+5:302021-06-28T18:08:27+5:30

Kovid restrictions extended till July 15 with some relaxations in Bengal | बंगाल में कुछ छूट के साथ कोविड पाबंदियां 15 जुलाई तक बढ़ायी गयीं

बंगाल में कुछ छूट के साथ कोविड पाबंदियां 15 जुलाई तक बढ़ायी गयीं

कोलकाता, 28 जून पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ छूट की घोषणा करते हुए कोविड संबंधी पाबंदियां सोमवार को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दीं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सार्वजनिक बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी एवं निजी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ खुलने की अनुमति होगी।

उन्होंने कहा कि जिमनेजियम और ब्यूटी पार्लर पूर्वाह्न 11 बजे से शाम छह बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकते हैं जबकि शादी जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में 50 लोगों को भाग लेने की अनुमति रहेगी। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने एवं एक दूसरे से दूरी रखने की अपील की।

सरकार ने सब्जी बाजारों को भी सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलने की छूट दी है। राज्य में 16 मई को लगायी गयी पाबंदियां 30 जून तक बढ़ायी गयी थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid restrictions extended till July 15 with some relaxations in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे