उत्तराखंड में रविवार को कोविड कर्फ्यू 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं रदद

By भाषा | Published: April 18, 2021 04:03 PM2021-04-18T16:03:18+5:302021-04-18T16:03:18+5:30

Kovid curfew 10th board exams canceled in Uttarakhand on Sunday | उत्तराखंड में रविवार को कोविड कर्फ्यू 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं रदद

उत्तराखंड में रविवार को कोविड कर्फ्यू 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं रदद

देहरादून, 18 अप्रैल कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर उत्तराखंड में रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू रहा जबकि राज्य सरकार ने दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दीं एवं 12 वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दीं।

कोरोना वायरस की बेकाबू होती दूसरी लहर की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा शनिवार जारी किये गये नए दिशानिर्देशों के तहत अब रात्रि कर्फ्यू का समय रात नौ बजे से सुबह पांच बजे करने के अलावा रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू का ऐलान किया गया है ।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में 18 अप्रैल को तथा इस माह प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लगा रहेगा । अन्य जिलों में अप्रैल के प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू रहेगा।

इसके अनुपालन में रविवार को पूरे प्रदेश में साप्ताहिक कर्फ्यू रहा । आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा सभी बाजार बंद रहे जबकि सडकों पर लोगों की आवाजाही भी बहुत सीमित देखी गई ।

महाकुंभ के बावजूद हरिद्वार में भी कफर्यू का पूरा असर देखा गया जहां व्यापारियों ने सभी प्रमुख बाजार बंद रखे । कई अखाडों के अधिकतर साधु—संतों के कोविड के चलते कुंभ क्षेत्र छोड देने के बाद वहां पिछले कुछ सप्ताहों से चली आ रही रौनक नहीं नजर आई ।

प्रदेश के अन्य जिलों में भी साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लगा रहा एवं लोग घरों से बाहर नहीं निकले ।

इस बीच, कोविड के ग्राफ में आई तेजी का असर राज्य शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12 वीं परीक्षाओं पर भी पड गया । प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने तथा 12 वीं की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित करने का निर्णय किया गया है ।

पांडेय ने बताया कि स्थितियां अनुकूल होने पर 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नयी तिथियां घोषित की जाएंगी ।

इस बीच, उत्तराखंड में आ रहे कोविड 19 के मामले रोज नया रिकार्ड बना रहे हैं । शनिवार को प्रदेश भर में कोविड के 2757 ताजा मामले सामने आए जबकि 37 अन्य की मृत्यु हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid curfew 10th board exams canceled in Uttarakhand on Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे