कोविड-19 सुरक्षा नियमों के साथ 'प्रभाव एवं प्रलोभन मुक्त' चुनाव सुनिश्चित करेंगे: चुनाव आयोग

By भाषा | Updated: December 22, 2020 21:22 IST2020-12-22T21:22:59+5:302020-12-22T21:22:59+5:30

Kovid-19 will ensure 'influence and temptation-free' elections with security rules: Election Commission | कोविड-19 सुरक्षा नियमों के साथ 'प्रभाव एवं प्रलोभन मुक्त' चुनाव सुनिश्चित करेंगे: चुनाव आयोग

कोविड-19 सुरक्षा नियमों के साथ 'प्रभाव एवं प्रलोभन मुक्त' चुनाव सुनिश्चित करेंगे: चुनाव आयोग

चेन्नई, 22 दिसंबर चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु में ''प्रभाव एवं प्रलोभन मुक्त'' विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी व्यवस्था की जाएगी और इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

साथ ही कहा कि चुनाव के दौरान कोविड-19 संबंधी सुरक्षा नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा।

भारतीय निर्वाचन आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा ने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के दौरान महामारी से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव एवं विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनाव की तर्ज पर इन निर्देशों का अनुपालन होगा।

अगले साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के संबंध में राज्य की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सिन्हा सोमवार से दो दिवसीय दौरे पर शहर में हैं।

उमेश सिन्हा ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि महामारी के दौरान मतदान केंद्रों पर भीड़ एकत्र होने से रोकने के चलते प्रत्येक केंद्र पर मतदाताओं की संख्या मात्र 1,000 रखने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि मतदाता संख्या 1,000 से अधिक होने की सूरत में उसी मतदान केंद्र में कई अन्य कमरों में भी मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि भीड़ एकत्र नहीं हो पाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 will ensure 'influence and temptation-free' elections with security rules: Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे