कोविड-19 टीका : तमिलनाडु में दूसरी खुराक देने के लिए टीकाकरण शुरू

By भाषा | Updated: February 13, 2021 17:56 IST2021-02-13T17:56:33+5:302021-02-13T17:56:33+5:30

Kovid-19 vaccine: Immunization started for second dose in Tamil Nadu | कोविड-19 टीका : तमिलनाडु में दूसरी खुराक देने के लिए टीकाकरण शुरू

कोविड-19 टीका : तमिलनाडु में दूसरी खुराक देने के लिए टीकाकरण शुरू

चेन्नई, 13 फरवरी तमिलनाडु में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 28 दिन पूरे होने के बाद शनिवार से स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक देने का काम शुरू हुआ। अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही टीका आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगा।

सरकारी राजीव गांधी सरकारी सदर अस्पताल में टीके की दूसरी खुराक लेने वालों का निरीक्षण कर रहे स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने कहा कि टीकाकरण अभियान में जल्दी ही आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 2,27,340 लोगों को टीका लगाया गया है जिनमें 1.9 लाख स्वास्थ्यकर्मी, 19,405 कोरोना योद्धा और 9,789 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘टीके को लेकर किसी के मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। हमने कोरोना योद्धाओं को टीकाकरण के पंजीकरण के लिए 17 फरवरी तक का समय दिया है। जल्दी ही अन्य लोगों को भी टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा।’’

उन्होंने पहले चरण में टीका लगवाने वालों से 28 दिन पूरे होने पर दूसरी खुराक लेने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccine: Immunization started for second dose in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे