देश में अब तक करीब 18.44 करोड़ लोगों को लगाया गया कोविड-19 का टीका

By भाषा | Updated: May 17, 2021 23:46 IST2021-05-17T23:46:06+5:302021-05-17T23:46:06+5:30

Kovid-19 vaccine has been administered to around 18.44 crore people in the country so far | देश में अब तक करीब 18.44 करोड़ लोगों को लगाया गया कोविड-19 का टीका

देश में अब तक करीब 18.44 करोड़ लोगों को लगाया गया कोविड-19 का टीका

नयी दिल्ली, 17 मई देश में सोमवार को कोविड-19 टीके की 14,79,592 खुराक लगाई गईं, जिसके साथ ही अब तक टीका लगवाने वालों की संख्या 18.44 करोड़ के पार चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18-44 वर्ष आयवुर्ग के 6,63,329 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी गयी और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस वर्ग में 59,32,704 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि 17 मई को रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 18,44,22,218 खुराक लगायी गयी हैं।

अब तक दी गई खुराकों में से 96,58,913 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 66,52,200 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक भी लग गयी है। साथ ही, अग्रिम मोर्चे के 1,44,97,411 कर्मियों को पहली खुराक जबकि 82,16,750 कर्मियों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

टीकाकरण अभियान के दौरान 45 से 60 साल के 5,76,53,924 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक तथा 92,39,392 लोगों को दूसरी खुराक भी लगायी गयी है। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के 5,46,60,900 लोगों को पहली खुराक और 1,79,10,024 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है।

टीकाकरण अभियान के 122वें दिन 17 मई को टीके की 14,79,592 खुराक दी गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccine has been administered to around 18.44 crore people in the country so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे