कर्नाटक में शनिवार से 18-44 वर्ष के लोगों के लिए फिर शुरू होगा कोविड-19 टीकाकरण

By भाषा | Published: May 21, 2021 10:07 AM2021-05-21T10:07:17+5:302021-05-21T10:28:26+5:30

सरकार ने टीकों की कमी के कारण आठ दिन पहले इस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण बंद करने का फैसला किया था।

Kovid-19: Vaccination will start again for people of 18-44 years from Saturday in Karnataka | कर्नाटक में शनिवार से 18-44 वर्ष के लोगों के लिए फिर शुरू होगा कोविड-19 टीकाकरण

कर्नाटक में शनिवार से 18-44 वर्ष के लोगों के लिए फिर शुरू होगा कोविड-19 टीकाकरण

Highlightsकर्नाटक सरकार शनिवार से 18-44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम फिर से शुरू करेगीअग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगीआठ दिन पहले इस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण बंद करने का फैसला किया था

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार शनिवार से 18-44 वर्ष के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम फिर से शुरू करेगी।

राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को जारी किए गए एक आदेश में कहा कि इस समूह के अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।

सरकार ने टीकों की कमी के कारण आठ दिन पहले इस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण बंद करने का फैसला किया था।

आदेश में कहा गया, ‘‘18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 22 मई से एक बार फिर टीकाकरण शुरू किया जाएगा और राज्य द्वारा खरीदे गए टीकों का इस्तेमाल पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए किया जाएगा।’’

इसमें कहा गया कि राज्य अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों की पहचान करेगा और पहले उन्हें टीके लगाए जाएंगे।

आदेशानुसार, उपायुक्त और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के मुख्य आयुक्त, बेंगलुरु में इस आयुवर्ग के टीकाकरण के प्रभारी होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि राज्य को अभी तक 1,22,20,510 टीके मिले हैं और 1,13,61,234 लोगों को टीके लग चुके हैं।

कर्नाटक ने कोविड-19 रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ के दो करोड़ और ‘कोवैक्सीन’ के एक करोड़ टीकों का ऑर्डर दिया है।

दक्षिणी राज्य का लक्ष्य इस साल के अंत तक सभी पात्र लोगों को टीके लगाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Vaccination will start again for people of 18-44 years from Saturday in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे