कोविड-19 टीकाकरण : देश में अब तक 20 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को दिए गए टीके

By भाषा | Published: January 26, 2021 10:38 PM2021-01-26T22:38:33+5:302021-01-26T22:38:33+5:30

Kovid-19 Vaccination: Vaccines given to more than 20 lakh health workers in the country so far | कोविड-19 टीकाकरण : देश में अब तक 20 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को दिए गए टीके

कोविड-19 टीकाकरण : देश में अब तक 20 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को दिए गए टीके

नयी दिल्ली, 26 जनवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के लिए मंगलवार तक देश में 20 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हो चुका है।

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के 11 वें दिन पांच राज्यों में 194 सत्रों में शाम सात बजे तक 5615 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें तमिलनाडु में 4926, कर्नाटक में 429, राजस्थान में 216, तेलंगाना में 35 और आंध्रप्रदेश में नौ लोगों का टीकाकरण हुआ।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 से बचाव के लिए अब तक कुल मिलाकर 20.29 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक कुल 20,29,424 लोगों को टीके की खुराक दी गयी।’’

मंत्रालय ने कहा कि गणतंत्र दिवस के कारण मंगलवार को राज्यों में टीकाकरण के लिए सीमित सत्र का आयोजन किया गया।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक सबसे ज्यादा कर्नाटक में 2,31,601 लोगों का टीकाकरण हुआ है। ओडिशा में 1,77,090, राजस्थान में 1,61,332 और महाराष्ट्र में 1,36,901 लोगों को टीके की खुराक दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 Vaccination: Vaccines given to more than 20 lakh health workers in the country so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे