नगालैंड में 75 प्रतिभागियों पर कोविड-19 के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

By भाषा | Updated: January 2, 2021 20:33 IST2021-01-02T20:33:53+5:302021-01-02T20:33:53+5:30

Kovid-19 vaccination rehearsal on 75 participants in Nagaland | नगालैंड में 75 प्रतिभागियों पर कोविड-19 के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

नगालैंड में 75 प्रतिभागियों पर कोविड-19 के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

कोहिमा, दो जनवरी नगालैंड सरकार ने शनिवार को दिमापुर में तीन स्थानों पर 75 प्रतिभागियों पर कोविड-19 के टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास किया। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि दीमापुर जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेदजिफेमा और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डनकैन बस्ती, दीमापुर में 25-25 प्रतिभागियों पर पूर्वाभ्यास किया गया।

प्रदेश टीकाकरण अधिकारी डॉ रित थुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम कोविड-19 टीकाकरण की प्रक्रिया के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार इन केंद्रों में प्रतीक्षा, टीकाकरण और निगरानी के लिए तीन कक्ष हैं। प्रत्येक टीकाकरण दल में पांच-पांच सदस्य हैं।

अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण शुरू होने पर पहले चरण में कुल 19,654 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। दूसरे चरण में अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को और तीसरे चरण में बुजुर्गों तथा बच्चों को टीका लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination rehearsal on 75 participants in Nagaland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे