उत्तराखंड में शुक्रवार को होगा कोविड 19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

By भाषा | Published: January 7, 2021 09:31 PM2021-01-07T21:31:22+5:302021-01-07T21:31:22+5:30

Kovid 19 vaccination rehearsal in Uttarakhand on Friday | उत्तराखंड में शुक्रवार को होगा कोविड 19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

उत्तराखंड में शुक्रवार को होगा कोविड 19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

देहरादून, सात जनवरी उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जाएगा ।

टीकाकरण का पूर्वाभ्यास प्रत्येक जिले में 10 स्थानों पर कुल 130 चिकित्सा इकाईयों में किया जायेगा, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है। टीकाकरण का पूर्वाभ्यास राजकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा निजी चिकित्सालयों में संपन्न होगा ।

पूर्वाभ्यास के बारे में दिए गए प्रशिक्षण के दौरान भारत सरकार के दिशानिर्देशानुसार, टीका लगने के उपरान्त 30 मिनट तक व्यक्ति को निगरानी कक्ष में रहना होगा, जिससे यह पता लग सके कि टीके का व्यक्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं हो रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक और राज्य नोडल अधिकारी सोनिका ने बताया कि जिला स्तर पर टीकाकरण के पूर्वाभ्यास हेतु उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्हें टीका लगेगा।

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उन लोगों को एसएमएस के माध्यम से उनके मोबाइल पर भेजी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid 19 vaccination rehearsal in Uttarakhand on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे