Watch: रेस्टोरेंट में बेफिक्र होकर खाना खा रहा था शख्स, अचानक चोर ने मारी एंट्री फिर हुआ कुछ ऐसा...

By अंजली चौहान | Updated: June 2, 2024 14:46 IST2024-06-02T14:43:25+5:302024-06-02T14:46:02+5:30

Viral Video: जोधपुर के एक होटल में शख्स ने फोन चुरा लिया जिसकी भनक तक किसी को नहीं हुई

Watch man was eating carefree in restaurant when suddenly a thief entered and then ran away with the phone Video of Jodhpur goes viral | Watch: रेस्टोरेंट में बेफिक्र होकर खाना खा रहा था शख्स, अचानक चोर ने मारी एंट्री फिर हुआ कुछ ऐसा...

Watch: रेस्टोरेंट में बेफिक्र होकर खाना खा रहा था शख्स, अचानक चोर ने मारी एंट्री फिर हुआ कुछ ऐसा...

Viral Video: रोजाना चोरी की घटनाएँ होना बहुत आम बात हो गई है अक्सर सार्वजनिक जगह पर जेब कतरे लोगों का कीमती सामान चुरा लेते हैं। शातिर चोर लोगों से जबरन या चालाकी से सामान चुरा कर फरार हो जाते हैं। चूंकि जमाना सोशल मीडिया का है इसलिए आज-कल चोरी की घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो जाती है और सभी तक पहुंच जाती है।  ऐसा ही एक वाकया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह वीडियो सीसीटीवी फुटेज है जिसे देख लोग हैरान है। दरअसल, एक्स पर शेयर वीडियो जोधपुर राजस्थान का बताया जा रहा है। जहां एक होटल में लोग बैठकर खाना खा रहे हैं। लोग खाने की टेबल पर खाने में व्यस्त है कि तभी एक चोर वहां आता है।

आम नागरिक जैसा दिखने वाला चोर बड़ी ही शांति के साथ होटल में खाने की टेबल पर बैठ जाता है और तभी बगल में बैठे शख्स का फोन चुपके से उठा लेता है। वह फोन शातिर तरीके से उठता है कि शख्स को एहसास नहीं होता कि उसका फोन चोरी हो गया है। फोन चोरी करने के बाद वह आराम से उठता है और होटल के बाहर चला जाता है। 

यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस घटना को एक्स पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में दावा है कि यह जोधपुर का है। 

हालांकि, वीडियो किस दिन का है इसका खुलासा नहीं हुआ है। न ही वीडियो को लेकर किसी तरह की पुलिस कार्रवाई सामने आई है। फिलहाल वीडियो देख लोग दंग है कि कैसे चोर सरेआम चोरी कर रहा।  कई यूजर्स ने वीडियो को शेयर और कमेंट्स भी किया है।    

Web Title: Watch man was eating carefree in restaurant when suddenly a thief entered and then ran away with the phone Video of Jodhpur goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे