Watch: रेस्टोरेंट में बेफिक्र होकर खाना खा रहा था शख्स, अचानक चोर ने मारी एंट्री फिर हुआ कुछ ऐसा...
By अंजली चौहान | Updated: June 2, 2024 14:46 IST2024-06-02T14:43:25+5:302024-06-02T14:46:02+5:30
Viral Video: जोधपुर के एक होटल में शख्स ने फोन चुरा लिया जिसकी भनक तक किसी को नहीं हुई

Watch: रेस्टोरेंट में बेफिक्र होकर खाना खा रहा था शख्स, अचानक चोर ने मारी एंट्री फिर हुआ कुछ ऐसा...
Viral Video: रोजाना चोरी की घटनाएँ होना बहुत आम बात हो गई है अक्सर सार्वजनिक जगह पर जेब कतरे लोगों का कीमती सामान चुरा लेते हैं। शातिर चोर लोगों से जबरन या चालाकी से सामान चुरा कर फरार हो जाते हैं। चूंकि जमाना सोशल मीडिया का है इसलिए आज-कल चोरी की घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो जाती है और सभी तक पहुंच जाती है। ऐसा ही एक वाकया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह वीडियो सीसीटीवी फुटेज है जिसे देख लोग हैरान है। दरअसल, एक्स पर शेयर वीडियो जोधपुर राजस्थान का बताया जा रहा है। जहां एक होटल में लोग बैठकर खाना खा रहे हैं। लोग खाने की टेबल पर खाने में व्यस्त है कि तभी एक चोर वहां आता है।
This boy came quietly and stole a phone very easily inside Restaurant without any fear, Jodhpur RJ
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 2, 2024
pic.twitter.com/wDVAJZmpjU
आम नागरिक जैसा दिखने वाला चोर बड़ी ही शांति के साथ होटल में खाने की टेबल पर बैठ जाता है और तभी बगल में बैठे शख्स का फोन चुपके से उठा लेता है। वह फोन शातिर तरीके से उठता है कि शख्स को एहसास नहीं होता कि उसका फोन चोरी हो गया है। फोन चोरी करने के बाद वह आराम से उठता है और होटल के बाहर चला जाता है।
यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस घटना को एक्स पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में दावा है कि यह जोधपुर का है।
हालांकि, वीडियो किस दिन का है इसका खुलासा नहीं हुआ है। न ही वीडियो को लेकर किसी तरह की पुलिस कार्रवाई सामने आई है। फिलहाल वीडियो देख लोग दंग है कि कैसे चोर सरेआम चोरी कर रहा। कई यूजर्स ने वीडियो को शेयर और कमेंट्स भी किया है।