Bomb Threat: पेरिस-मुंबई विस्तारा फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इमरजेंसी अलर्ट जारी

By आकाश चौरसिया | Updated: June 2, 2024 14:22 IST2024-06-02T14:01:18+5:302024-06-02T14:22:31+5:30

Bomb Threat: दो दिनों के भीतर यह विस्तारा फ्लाइट को मिली दूसरी धकमी है, इससे पहले दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट को शुक्रवार को इसी तरह की धमकी मिली थी। 

Bomb Threat: Paris-Mumbai Vistara flight received bomb threat emergency imposed at airport | Bomb Threat: पेरिस-मुंबई विस्तारा फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इमरजेंसी अलर्ट जारी

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsपेरिस से मुंबई आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी इसके बाद तो फ्रांस से लेकर भारत में मचा अफरा-तफरी का माहौल दो दिनों में विस्तारा फ्लाइट को इस तरह की बम थ्रेट मिला

Bomb Threat: रविवार को पेरिस से मुंबई आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, इसके बाद तो मानों चारो ओर अफरा-तफरी का माहौल मच गया। फिर मुंबई एयरपोर्ट पर पूरी तरह से अलर्ट के साथ इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई थी। गौरतलब है कि पेरिस से आने वाले हवाईजहाज में करीब 306 यात्री और 12 क्रू-मेंबर सदस्य सवार थे। 

दो दिनों के भीतर यह विस्तारा फ्लाइट को मिली दूसरी धकमी है, इससे पहले दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट को शुक्रवार को इसी तरह की धमकी मिली थी। जिसमें भी लिखित तौर पर कहा गया था कि बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 

एयरलाइन रिपोर्ट में बताया गया है कि पेरिस के चार्ल्स डी गुआले से चली फ्लाइट यूके 024 मुंबई पहुंचने वाली थी, लेकिन इस बीच यूके 024 को एयर सिकनेस बैग पर हाथ से लिखा एक नोट मिला, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी और बड़ा हादसा घटित होने की बात कही। यह बात पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया है। 

दूसरी तरफ हवाई जहाज आज सुबह 10:19 पर अच्छे से लैंड कर गई। इसके बाद सुरक्षा एजंसियों ने सघन जांच शुरू कर दी। विस्तारा ने एक बयान ने जारी कर कहा, एक सुरक्षा को लेकर सवार होने से पहले सतर्क कर दिया था, जब फ्लाइट यूके 024 पेरिस से मुंबई की ओर रवाना हो रही थी। विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि प्रोटोकॉल को अपनाते हुए, एयरलाइन ने संबंधित प्रशासन को इस बात की जानकारी दी।  

इसमें यह भी कहा गया कि उड़ान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी थी और एयरलाइन सभी अनिवार्य जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है।

Web Title: Bomb Threat: Paris-Mumbai Vistara flight received bomb threat emergency imposed at airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे