तेलंगाना में 324 केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम जारी, अभी नहीं लग रहा ‘कोवैक्सीन’

By भाषा | Published: January 18, 2021 01:02 PM2021-01-18T13:02:53+5:302021-01-18T13:02:53+5:30

Kovid-19 vaccination program in 324 centers in Telangana | तेलंगाना में 324 केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम जारी, अभी नहीं लग रहा ‘कोवैक्सीन’

तेलंगाना में 324 केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम जारी, अभी नहीं लग रहा ‘कोवैक्सीन’

हैदराबाद,18 जनवरी राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम एक बार फिर शुरू किया गया। सरकार ने कुल 324 केन्द्रों पर टीकाकरण के इंतजाम किए हैं।

इससे पहले शनिवार को राज्य में कोविड-19 के खिलाफ टीके लगाए गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि दूसरे दिन ‘सीरम इंस्टीट्यूट’ का टीका ‘कोविशील्ड’ ही लगाया जाएगा। ‘भारत बायोटेक’ का कोविड-19 का टीका ‘कोवैक्सीन’ अभी सभी केन्द्रों के लिए रवाना नहीं किया गया है।

तेलंगाना को ‘कोवैक्सीन’ की 20,000 खुराक और ‘कोविशील्ड’ की 3.64 लाख खुराक मिली हैं।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ आज (सोमवार) 324 केन्द्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम चलेगा। हर केन्द्र पर 50 लोगों को टीका लगाया जाएगा। केवल ‘कोविशील्ड’ टीका ही लगेगा, ‘कोवैक्सीन’ अभी सभी केन्द्रों तक नहीं पहुंची है।’’

अधिकारी ने बताया कि ‘कोवैक्सीन’ का इस्तेमाल इसलिए भी नहीं किया गया है क्योंकि राज्य को उसकी कम खुराक मिली है।

तेलंगाना में शनिवार को करीब चार हजार स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination program in 324 centers in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे