कर्नाटक में महिलाओं के लिए महिलाओं के प्रबंधन वाले कोविड-19 टीकाकरण केंद्र प्रारंभ

By भाषा | Updated: March 8, 2021 20:49 IST2021-03-08T20:49:55+5:302021-03-08T20:49:55+5:30

Kovid-19 vaccination center for women management started in Karnataka | कर्नाटक में महिलाओं के लिए महिलाओं के प्रबंधन वाले कोविड-19 टीकाकरण केंद्र प्रारंभ

कर्नाटक में महिलाओं के लिए महिलाओं के प्रबंधन वाले कोविड-19 टीकाकरण केंद्र प्रारंभ

बेंगलुरु, आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कर्नाटक ने सोमवार को गुलाबी टीकाकरण केंद्र शुरू करके कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी का जश्न मनाया।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने हर जिले में एक एक टीकाकरण केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है जहां प्रबंधन महिलाओं के हाथों में होगा और वहां टीके भी महिलाओं को ही लगाये जायेंगे।

यहां सी वी रमन अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर सभी महिलाकर्मी गुलाबी साड़ियों या सलवार सूट में थीं । उनके मास्क और टोपियां भी गुलाबी थीं। स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने इस केंद्र का उद्घाटन किया।

इस केंद्र पर बेडशीट, पर्दे और मेज पर लगे कपड़े भी गुलाबी थे।

उद्घाटन के मौके पर सुधाकर ने महिलाओं के प्रति भेदभाव एवं अत्याचार के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination center for women management started in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे