कोविड-19ः अरुणाचल प्रदेश में तीन और तेलंगाना में 267 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: January 20, 2021 01:50 PM2021-01-20T13:50:21+5:302021-01-20T13:50:21+5:30

Kovid-19: Three new cases reported in Arunachal Pradesh and 267 in Telangana | कोविड-19ः अरुणाचल प्रदेश में तीन और तेलंगाना में 267 नए मामले सामने आए

कोविड-19ः अरुणाचल प्रदेश में तीन और तेलंगाना में 267 नए मामले सामने आए

ईटानगर/हैदराबाद, 20 जनवरी कोरोना वायरस संक्रमण के अरुणाचल प्रदेश में तीन और तेलंगाना में 267 नए मामले सामने आए हैं।

अरुणाचल प्रदेश के निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में तीन और लोगों के संक्रमित होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 16,815 हो गई। चांगलांग जिले से दो नए मामले जबकि एक मामला कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से सामने आया है।

जाम्पा ने बताया कि राज्य में टीकाकरण अभियान शुरू होने के कुछ दिनों में कुल 1,075 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को टीकाकरण कार्यक्रम अस्थायी तौर पर रोक दिया गया था। देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले दिन 16 जनवरी को 891 लोगों को टीके लगाए गए और सोमवार को 184 लोगों को टीके लगे। राज्य को केंद्र से अब तक कोविशील्ड टीके की 32,000 खुराक मिली है।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को आठ और लोग संक्रमण मुक्त हो गए जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,707 हो गई। राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 99.35 फीसदी है और 52 लोगों का उपचार चल रहा है। वहीं अब तक 56 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

तेलंगाना में कोविड-19 के 267 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.92 लाख से ज्यादा हो गई। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,583 हो गई।

बुधवार को 19 जनवरी रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 55 मामले सामने आए। इसके बाद करीमनगर और मेडचल मल्काजगिरि में क्रमश: 20 और 18 मामले सामने आए हैं। अभी राज्य में 3,919 मरीजों का इलाज चल रहा है। यहा मृत्यु दर 0.54 फीसदी जबकि स्वस्थ होने की दर 98.11 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Three new cases reported in Arunachal Pradesh and 267 in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे