कोविड-19: तमिलनाडु सरकार जरूरत के अनुसार आवश्यक प्रतिबंध लागू करेगी: मुख्य सचिव

By भाषा | Updated: April 3, 2021 19:31 IST2021-04-03T19:31:21+5:302021-04-03T19:31:21+5:30

Kovid-19: Tamil Nadu government will implement necessary restrictions as per requirement: Chief Secretary | कोविड-19: तमिलनाडु सरकार जरूरत के अनुसार आवश्यक प्रतिबंध लागू करेगी: मुख्य सचिव

कोविड-19: तमिलनाडु सरकार जरूरत के अनुसार आवश्यक प्रतिबंध लागू करेगी: मुख्य सचिव

चेन्नई, तीन अप्रैल तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए जरूरत के अनुसार आवश्यक प्रतिबंध लागू किये जायेगे।

तमिलनाडु में गत पांच मार्च से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है और दो अप्रैल को राज्य में संक्रमण के 3,290 नये मामले दर्ज किये गये थे जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8,92,780 पर पहुंच गई। राज्य में इस महामारी से 12,750 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्य सचिव राजीव रंजन ने शुक्रवार को केन्द्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक में भाग लिया था।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार रंजन ने कहा कि सरकार वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी उपायों का पालन कर रही है।

उन्होंने कहा कि वायरस के प्रभाव पर दैनिक आधार पर करीबी नजर रखी जा रही है और आवश्यकता के अनुसार प्रतिबंधों को बढ़ाया जायेगा।

रंजन ने कहा कि कैबिनेट सचिव ने समीक्षा बैठक के दौरान उन 11 राज्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जहां कोविड-19 संक्रमण के नये मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर, वेंटिलेटर, दवाएं और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण हैं। टीकाकरण को लेकर रंजन ने कहा कि सभी पात्र लोगों (45 वर्ष से अधिक) का टीकाकरण होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Tamil Nadu government will implement necessary restrictions as per requirement: Chief Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे