कोविड-19: हरियाणा में 30 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज बंद, नए दिशानिर्देश जारी

By भाषा | Published: April 16, 2021 10:56 PM2021-04-16T22:56:17+5:302021-04-16T22:56:17+5:30

Kovid-19: Schools, colleges closed till 30 April in Haryana, new guidelines issued | कोविड-19: हरियाणा में 30 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज बंद, नए दिशानिर्देश जारी

कोविड-19: हरियाणा में 30 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज बंद, नए दिशानिर्देश जारी

चंडीगढ़, 16 अप्रैल हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए नए दिशानिर्देशों की घोषणा की, जिसमें 30 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद करने और वाहनों में यात्रियों और कार्यक्रमों में लोगों की संख्या को सीमित करने का आदेश दिया।

अधिकारियों ने कहा कि सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पुस्तकालय और प्रशिक्षण संस्थान, चाहे सरकारी हों या निजी, 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया और अन्य प्रशासनिक कार्य पहले की तरह जारी रहेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर शुक्रवार की शाम को राज्य के लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन कहा कि जैसे-जैसे मामले बढ़ रहे थे, सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है।

इस बीच, समेकित दिशानिर्देशों में, राज्य सरकार ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य हैं, और फेस मास्क के बिना पाए जाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Schools, colleges closed till 30 April in Haryana, new guidelines issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे