कोविड-19 : वकीलों का टीकाकरण पूरा होने तक दिल्ली उच्च न्यायिक परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध

By भाषा | Updated: March 8, 2021 16:28 IST2021-03-08T16:28:44+5:302021-03-08T16:28:44+5:30

Kovid-19: Request for postponement of Delhi High Judicial Examination till the completion of vaccination of lawyers | कोविड-19 : वकीलों का टीकाकरण पूरा होने तक दिल्ली उच्च न्यायिक परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध

कोविड-19 : वकीलों का टीकाकरण पूरा होने तक दिल्ली उच्च न्यायिक परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध

नयी दिल्ली, आठ मार्च अधिवक्ताओं का कोविड-19 टीकाकरण पूरा होने तक एक अभ्यर्थी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर 13-14 मार्च को होने वाली दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा- 2019 को स्थगित करने का अनुरोध किया है।

परीक्षा में शामिल होने वाले एक अभ्यर्थी की ओर से दी गई अर्जी में कहा गया है कि उम्मीदवार को कई बीमारियां हैं और उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है और संक्रमित होने पर स्थिति जानलेवा होने की आशंका है।

याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होने की संभावना है।

वकील आदित्य कपूर, कुशल कुमार, हर्ष आहूजा और आकाश दीप गुप्ता के माध्यम से दायर याचिका में 13-14 मार्च को परीक्षा कराने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 18 फरवरी को जारी अधिसूचना रद्द करने का अनुरोध किया गया है।

याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थी का कहना है कि वह प्रतिभाशाली हैं और प्रौढ़ उम्र के हैं। उन्हें कैंसर सहित स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें हैं, उनकी कीमोथेरेपी भी हुई है, जिसके कारण उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम है। उन्होंने कहा कि उनके संक्रमित होने और उससे बहुत ज्यादा बीमार होने का खतरा ज्यादा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Request for postponement of Delhi High Judicial Examination till the completion of vaccination of lawyers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे