अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 304 नए मामले, चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 18, 2021 12:50 IST2021-05-18T12:50:37+5:302021-05-18T12:50:37+5:30

Kovid-19 records 304 new cases in Arunachal Pradesh, four dead | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 304 नए मामले, चार लोगों की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 304 नए मामले, चार लोगों की मौत

ईटानगर, 18 मई अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 304 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,106 हो गई। वहीं चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 85 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि यहां फिलहाल 2,346 मरीजों का उपचार चल रहा है।

यहां राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 89 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चांगलांग में 33, तवांग में 27, पूर्वी सियांग में 21 और नामसाई में 19 मामले सामने आए हैं। इस अवधि में चार मरीजों की मौत हो गई।

सोमवार से कम से कम 214 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 19,675 हो गई। अधिकारी ने बताया कि यहां स्वस्थ होने की दर 89 फीसदी और संक्रमण दर 7.22 फीसदी है।

इसी बीच राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 3,10,761 लोगों ने कोविड-19 टीके की खुराक ली है, जिनमें से 3,674 लोग 18-44 आयु समूह के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 records 304 new cases in Arunachal Pradesh, four dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे