गुजरात में कोविड-19 से रिकॉर्ड 174 मौत, 14,120 नए मामले
By भाषा | Updated: April 28, 2021 22:37 IST2021-04-28T22:37:00+5:302021-04-28T22:37:00+5:30

गुजरात में कोविड-19 से रिकॉर्ड 174 मौत, 14,120 नए मामले
अहमदाबाद, 28 अप्रैल गुजरात में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14120 नए मामले सामने आए जबकि 174 और मरीजों की इस महामारी से जान चली गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यह एक दिन में प्रदेश में हुई मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है।
विभाग की तरफ से यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 14120 नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,38,845 हो गई है।
गुजरात में मंगलवार को 14352 नए मामले सामने आए थे जो राज्य में एक दिन में संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या थी।
विभाग ने कहा कि 174 और मरीजों की मौत से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6830 हो गई है।
इससे पहले राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा 170 मौत 27 अप्रैल को हुई थीं।
इसमें कहा गया कि राज्य में 8595 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिससे महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 398824 हो गया।
विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर और गिरकर 74.01 प्रतिशत रह गई है।
विभाग के मुताबिक गुजरात में उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 133191 है जिनमें से 421 मरीजों की हालत गंभीर है।
अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 5740 नए मामले आए इसके बाद सूरत में 2116, वडोदरा में 858, जामनगर में 721, राजकोट में 434, भावनगर में 385, गांधीनगर में 324 मामले आए हैं।
विभाग ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा 26 मौतें अहमदाबाद में हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।