कोविड-19: गोवा में विपक्ष ने 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की

By भाषा | Published: May 4, 2021 08:39 PM2021-05-04T20:39:23+5:302021-05-04T20:39:23+5:30

Kovid-19: Opposition in Goa demands 15-day lockdown | कोविड-19: गोवा में विपक्ष ने 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की

कोविड-19: गोवा में विपक्ष ने 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की

पणजी, चार मई कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गोवा में विपक्षी विधायकों ने मंगलवार को राज्य की सीमाएं सील करने के साथ ही 15 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने की मांग की।

नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगंबर कामत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मांग की गई। बैठक में गोवा फॉरवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक भी मौजूद रहे।

बैठक में पारित संकल्प में कहा गया, ''राज्य सरकार को गोवा में 15 दिन के लिए लॉकडाउन लागू करने के साथ ही पड़ोसी राज्यों के साथ सीमा बंद करने का आदेश जारी करना चाहिए। आवश्यक वस्तुओं और चिकित्सा सहायता वाले वाहनों के साथ ही सरकारी ड्यूटी में तैनात लोगों को अनुमति प्रदान की जानी चाहिए।''

उन्होंने कहा, '' राज्य में प्रवेश के लिए कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Opposition in Goa demands 15-day lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे