कोविड-19 : मप्र राज्य सेवा परीक्षा के हजारों उम्मीदवारों में मिला केवल एक संक्रमित

By भाषा | Updated: July 25, 2021 21:21 IST2021-07-25T21:21:09+5:302021-07-25T21:21:09+5:30

Kovid-19: Only one infected among thousands of candidates of MP State Service Examination | कोविड-19 : मप्र राज्य सेवा परीक्षा के हजारों उम्मीदवारों में मिला केवल एक संक्रमित

कोविड-19 : मप्र राज्य सेवा परीक्षा के हजारों उम्मीदवारों में मिला केवल एक संक्रमित

इंदौर, 25 जुलाई कोविड-19 के प्रकोप के चलते दो बार टल चुकी मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने पर रविवार को आयोजित हुई।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की इस प्रमुख भर्ती परीक्षा में बैठने वाले हजारों उम्मीदवारों में से केवल एक परीक्षार्थी ने पर्यवेक्षकों को उसके कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी दी।

एमपीपीएससी के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) रवींद्र पंचभाई ने "पीटीआई-भाषा" को बताया, "हमें अब तक मिली सूचना के मुताबिक केवल कटनी में एक उम्मीदवार ने पर्यवेक्षकों को अपने कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी दी। इस उम्मीदवार को विशेष केंद्र में बैठाकर परीक्षा ली गई।"

पंचभाई ने बताया कि इन दिनों राज्य में महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप घटने के कारण हालांकि संक्रमितों की तादाद बेहद कम रह गई है। लेकिन एमपीपीएससी ने एहतियात के तौर पर राज्य के 52 जिला मुख्यालयों में 64 विशेष केंद्र भी बनाए थे जहां संक्रमित उम्मीदवार अलग बैठकर परीक्षा दे सकते थे।

उन्होंने बताया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 1,011 केंद्र बनाए गए थे जिनमें संक्रमित उम्मीदवारों के लिए बनाए गए 64 विशेष केंद्र शामिल हैं।

पंचभाई ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए 3.44 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। उन्होंने बताया, "हम अलग-अलग केंद्रों से मिल रही रिपोर्ट के आधार पर गिनती कर रहे हैं कि इनमें से कुल कितने उम्मीदवार रविवार को आयोजित परीक्षा में बैठे। गिनती खत्म होने के बाद ही परीक्षार्थियों की वास्तविक संख्या बताई जा सकेगी।"

एमपीपीएससी अधिकारी ने कहा कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा महामारी से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की गई और परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों के बीच पर्याप्त दूरी रखी गई।

पंचभाई ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप के चलते वर्ष 2020 की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो बार टल चुकी थी। उन्होंने बताया कि पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी। लेकिन महामारी के बढ़ते मामलों के चलते इसकी तिथि बदलकर 20 जून कर दी गई थी। बाद में इसकी तारीख फिर बदलते हुए 25 जुलाई कर दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Only one infected among thousands of candidates of MP State Service Examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे