कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले दिखानी होगी कोविड-19 निगेटिव जांच रिपोर्ट

By भाषा | Updated: May 22, 2021 20:11 IST2021-05-22T20:11:41+5:302021-05-22T20:11:41+5:30

Kovid-19 negative investigation report to be shown before entering Karnataka | कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले दिखानी होगी कोविड-19 निगेटिव जांच रिपोर्ट

कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले दिखानी होगी कोविड-19 निगेटिव जांच रिपोर्ट

हावेरी (कर्नाटक) 22 मई देश के अन्य राज्यों से कर्नाटक में आने वाले लोगों के लिए अब कोविड-19 निगेटिव जांच रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा। निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही राज्य में प्रवेश दिया जाएगा।

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवाराज बोम्मई ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।

बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, " हमने इस बार न केवल राज्य की प्रमुख सड़कों पर बल्कि छोटी सड़कों पर भी बैरिकेड लगाए हैं। हमने सीमावर्ती जिलों विशेष रूप से बेलागवी, बीदर, कलबुर्गी, अनीकल और मेंगलुरु में कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।"

मंत्री ने कहा कि केन्द्र की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक अंतरराज्यीय यात्रियों को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले कोविड जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।

बोम्मई ने कहा कि सभी जिलों के पुलिस और प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को यह नियम सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 negative investigation report to be shown before entering Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे