कोविड-19 : केरल में करीब 20 हजार से अधिक नए मामले, तमिलाडु में भी 1639 नये संक्रमित

By भाषा | Published: September 11, 2021 08:47 PM2021-09-11T20:47:13+5:302021-09-11T20:47:13+5:30

Kovid-19: More than 20 thousand new cases in Kerala, 1639 new infected in Tamil Nadu too | कोविड-19 : केरल में करीब 20 हजार से अधिक नए मामले, तमिलाडु में भी 1639 नये संक्रमित

कोविड-19 : केरल में करीब 20 हजार से अधिक नए मामले, तमिलाडु में भी 1639 नये संक्रमित

तिरुवनंतपुरम/चेन्नई, 11 सितंबर केरल में शनिवार को कोविड-19 के 20,487 नए मामले आए जबकि 181 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,55,191 हो गई है जिनमें से 22,844 लोगों की जान गई है।

पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में भी गत 24 घंटे के दौरान 1,639 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 27 लोगों की महामारी से जान गई है। राज्य में अब तक कोविड-19 की चपेट में 26,32,231 लोग आए हैं और 35,146 मरीजों की मौत हुई है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शनिवार को 26,155 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 41,00,355 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 1,34,861 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई जिनमें से 15.19 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

जॉर्ज के मुताबिक त्रिशूर जिले में सबसे अधिक 2812 मामले आए जबकि एर्णाकुलम और तिरुवनंतपुरम में क्रमश: 2490 और 2217 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 2,31,792 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमे से केवल 12.9 प्रतिशत मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा है।

वहीं तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने चेन्नई में जारी बुलेटिन में बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 1517 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 25,80,686 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक इस समय राज्य में 16,399 मरीज उपचाराधीन हैं।

विभाग ने बताया कि कोयंबटूर में सबसे अधिक 224 नए मामले आए जबकि चेन्नई, इरोड, चेंगलपेट और तंजवुर में क्रमश: 170,151,120 और 117 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: More than 20 thousand new cases in Kerala, 1639 new infected in Tamil Nadu too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे