नागपुर, 20 फरवरी महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने कहा कि वह नागपुर में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया वृद्धि के कारण रविवार को निर्धारित अपने बेटे की शादी के रिसेप्शन को स्थगित कर रहे हैं।
मंत्री के परिवार द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि शादी 19 फरवरी को हुई।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे के साथ-साथ विदर्भ के कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।