कोविड-19 : केरल भाजपा ने केन्द्र से मेडिकल टीम भेजने का अनुरोध किया

By भाषा | Published: January 5, 2021 05:57 PM2021-01-05T17:57:01+5:302021-01-05T17:57:01+5:30

Kovid-19: Kerala BJP requested Center to send medical team | कोविड-19 : केरल भाजपा ने केन्द्र से मेडिकल टीम भेजने का अनुरोध किया

कोविड-19 : केरल भाजपा ने केन्द्र से मेडिकल टीम भेजने का अनुरोध किया

तिरुवनंतपुरम, पांच जनवरी केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए प्रदेश भाजपा ने मंगलवार को केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने और स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम भेजने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा है कि देश में उपचाराधीन कोविड-19 के मामलों में से करीब ‘26 प्रतिशत’ केरल के हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘केरल में नमूनों की जांच में कमी आने के बावजूद कोविड-19 के औसतन मामले पिछले सप्ताह जितने ही हैं। राज्य में संक्रमण की दर पिछले सप्ताह फिर से 10 प्रतिशत पर पहुंच गयी, जबकि इस दौरान देश में संक्रमण की दर दो प्रतिशत थी।’’

सुरेंद्रन ने दावा किया कि केरल में संक्रमण की दर, उपचाराधीन लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है और संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं।

उन्होंने लिखा है, ‘‘केरल में नमूनों की जांच के मुकाबले संक्रमण की दर राष्ट्रीय औसत से पांच गुना है... भारत में जिन 20 जिलों में सबसे ज्यादा संख्या में मरीज उपराधीन हैं, उनमें से 12 केरल के हैं।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वह व्यक्तिगत रूप से इसमें हस्तक्षेप करें और केरल के 12 जिलों में ‘‘संक्रमण की उच्च दर के मद्देनजर एक केन्द्रीय टीम यहां भेजें।’’

राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 3,021 नए मामले आए और संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक 7.78 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 3,160 लोगों की महामारी से मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Kerala BJP requested Center to send medical team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे