कोविड-19: जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने 18 अप्रैल तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के आदेश दिए

By भाषा | Updated: April 5, 2021 23:36 IST2021-04-05T23:36:23+5:302021-04-05T23:36:23+5:30

Kovid-19: Jammu and Kashmir High Court orders hearing through video conference till 18 April | कोविड-19: जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने 18 अप्रैल तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के आदेश दिए

कोविड-19: जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने 18 अप्रैल तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के आदेश दिए

जम्मू, पांच अप्रैल कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल ने सोमवार को 18 अप्रैल तक अदालतों में शारीरिक उपस्थिति के साथ सुनवाई स्थगित करने का आदेश दिया।

यह आदेश उच्च न्यायालय, जिला एवं निचली अदालतों के साथ-साथ अधिकरण पर भी लागू होगा। साथ ही, यह आदेश केंद्र शासित लद्दाख में भी प्रभावी होगा, जो जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में आता है।

हालांकि, तीन पृष्ठों के आदेश में कहा गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के अलावा दोनों पक्षों के वकीलों की सहमति मिलने पर मामलों की शारीरिक उपस्थिति के साथ सुनवाई भी की जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Jammu and Kashmir High Court orders hearing through video conference till 18 April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे