कोविड-19 : लद्दाख में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू

By भाषा | Updated: May 15, 2021 17:01 IST2021-05-15T17:01:47+5:302021-05-15T17:01:47+5:30

Kovid-19: Immunization campaign started for 18-44 age group in Ladakh | कोविड-19 : लद्दाख में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू

कोविड-19 : लद्दाख में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू

लेह, 15 मई केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शनिवार को शुरू हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि टीकाकरण अभियान छह स्थानों पर शुरू हुआ। इनमें से लेह और करगिल शहरों में दो-दो टीकाकरण केंद्र बनाए गए।

उन्होंने बताया कि करगिल जिले में जिला अस्पताल तथा सरकारी बालिका उच्चतर माध्यमिक स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाए गए जबकि लेह जिले में परिषद सचिवालय में केंद्र बनाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर एक दिन में अधिकतम 100 टीके लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के लिए पंजीकरण ऑनलाइन करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Immunization campaign started for 18-44 age group in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे