कोविड-19 : गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कई संगठनों के साथ मिलकर लोगों की मदद के लिए शुरू की वेबसाइट
By भाषा | Updated: May 17, 2021 22:04 IST2021-05-17T22:04:03+5:302021-05-17T22:04:03+5:30

कोविड-19 : गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कई संगठनों के साथ मिलकर लोगों की मदद के लिए शुरू की वेबसाइट
नोएडा,17 मई । गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर लोगों की मदद के लिए कई संगठनों के साथ मिलकर एक वेबसाइट शुरू की है।
अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) पुष्पांजलि ने बताया कि 17 मई को ‘स्वास्थसेवा डॉट कॉम’ नाम से यह बेबसाइट लांच की गई है।
उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट गौतमबुद्ध नगर पुलिस,सीईई यंग इंडियन, काइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन तथा ओम फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन, ऑक्सीजन, प्लाजमा, चिकित्सा परामर्श और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।