गणतंत्र दिवस परेड से पहले झांकी दलों के सदस्यों की कोविड-19 जांच हुई
By भाषा | Updated: January 22, 2021 22:10 IST2021-01-22T22:10:00+5:302021-01-22T22:10:00+5:30

गणतंत्र दिवस परेड से पहले झांकी दलों के सदस्यों की कोविड-19 जांच हुई
नयी दिल्ली, 22 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड से पहले विभिन्न राज्यों की झांकी दलों, मंत्रालयों और सरकारी विभागों के सदस्यों की शुक्रवार को दिल्ली कैंट में एक सांस्कृतिक शिविर में कोविड-19 संक्रमण के लिए जांच हुई।
विभिन्न झांकियों के इन सदस्यों ने एक कतार में खड़े होकर कोविड-19 के लिए जांच कराई। चिकित्साकर्मियों ने आरटी-पीसीआर जांच के लिए उनके नमूने एकत्र किये।
चिकित्सा जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न दलों के कई सदस्य अपने साथ आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लाए थे, जब वे दिल्ली पहुंचे थे और बाद में छावनी क्षेत्र में शिविर में शामिल हो गए, जबकि अन्य लोगों की यहां पहुंचने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई।
अपनी रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में आये दलों के सदस्य दो पंक्तियों में खड़े थे, वे मास्क पहने हुए और सामाजिक दूरी बनाए हुए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।