गोवा में कोविड-19 कर्फ्यू को 13 सितंबर तक बढ़ाया गया
By भाषा | Updated: September 5, 2021 23:35 IST2021-09-05T23:35:52+5:302021-09-05T23:35:52+5:30

गोवा में कोविड-19 कर्फ्यू को 13 सितंबर तक बढ़ाया गया
गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लागू कर्फ्यू को रविवार को 13 सितंबर तक बढ़ा दिया। यहां जारी एक अधिसूचना में राज्य प्रशासन ने कर्फ्यू को 13 सितंबर की सुबह सात बजे तक बढ़ाने की घोषणा की। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में लागू प्रतिबंधों को बरकरार रखा गया है। गोवा में नौ मई को कोविड-19 कर्फ्यू लगाया गया था और तब से इसे नियमित रूप से बढ़ाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।