कोविड-19 : मध्य प्रदेश में आठवीं तक की कक्षाएं 15 अप्रैल तक बंद रहेंगी

By भाषा | Updated: March 30, 2021 23:28 IST2021-03-30T23:28:31+5:302021-03-30T23:28:31+5:30

Kovid-19: Classes up to class VIII will be closed till 15 April in Madhya Pradesh | कोविड-19 : मध्य प्रदेश में आठवीं तक की कक्षाएं 15 अप्रैल तक बंद रहेंगी

कोविड-19 : मध्य प्रदेश में आठवीं तक की कक्षाएं 15 अप्रैल तक बंद रहेंगी

भोपाल, 30 मार्च कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर मध्य प्रदेश में आठवीं तक की सभी कक्षाएं 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में इसकी जानकारी मिली है ।

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘विभागीय समीक्षा बैठक चार दिसंबर 2020 में लिए गये निर्णय अनुसार पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 31 मार्च 2021 तक बंद रखी गई हैं।’’

इसमें आगे कहा गया है, ‘‘कोरोना वायरस के संक्रमण में विगत दिनों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को 15 अप्रैल 2021 तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए जाते हैं।’’

आदेश के अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए पूर्व में जारी किये गये निर्देश यथावत रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Classes up to class VIII will be closed till 15 April in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे