कोविड-19 : इंदौर में 90 फीसद लक्षित आबादी को मिली टीके की पहली खुराक
By भाषा | Updated: August 9, 2021 18:32 IST2021-08-09T18:32:51+5:302021-08-09T18:32:51+5:30

कोविड-19 : इंदौर में 90 फीसद लक्षित आबादी को मिली टीके की पहली खुराक
इंदौर (मध्य प्रदेश), नौ अगस्त मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में टीकाकरण के लिए लक्षित आबादी में शामिल 90 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक दे दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि महीने भर में जिले की शत प्रतिशत लक्षित आबादी को महामारी रोधी टीके की पहली खुराक दे दी जाएगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने सोमवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, "हमने जिले के पात्र आयु वर्गों के कुल 28 लाख लोगों को महामारी रोधी टीका लगाने का लक्ष्य तय किया है। अब तक हम इनमें से 25.25 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक दे चुके हैं।"
उन्होंने कहा, "अगर हमें टीकों की नियमित आपूर्ति होती रही, तो अगले एक महीने में हम अपने लक्ष्य के मुताबिक सभी 28 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक दे देंगे।’’
गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक 6.55 लाख लोगों को महामारी रोधी टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में अब तक कोविड-19 के 1,53,008 मरीज मिले हैं जिनमें से 1,391 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
हालांकि, महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने पर इन दिनों जिले में रोजाना मिलने वाले नये संक्रमितों की तादाद इकाई अंक पर सिमट गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।