कोविड-19 : केरल में 7,427 नए मामले, तमिलनाडु में 14 जबकि कर्नाटक में 10 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: October 30, 2021 21:37 IST2021-10-30T21:37:27+5:302021-10-30T21:37:27+5:30

Kovid-19: 7,427 new cases in Kerala, 14 in Tamil Nadu while 10 patients died in Karnataka | कोविड-19 : केरल में 7,427 नए मामले, तमिलनाडु में 14 जबकि कर्नाटक में 10 मरीजों की मौत

कोविड-19 : केरल में 7,427 नए मामले, तमिलनाडु में 14 जबकि कर्नाटक में 10 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम/अमरावती/बेंगलुरू/चेन्नई, 30 अक्टूबर केरल में शनिवार को कोविड-19 के 7,427 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,61,490 हो गई है जबकि इस दौरान 62 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़ कर 31,514 हो गयी।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 7,166 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,50,742 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 78,624 हो गयी है, जिनमें से केवल 8.2 प्रतिशत मरीज ही विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 1,001 नए मामले सामने आए। इसके बाद कोझिकोड में 997 और एर्णाकुलम में कोरोना वायरस संक्रमण के 862 नए मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 70,709 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 2,75,185 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 7,350 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केरल में 2,52,96,660 लोग कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 1,36,05,863 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 339 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,66,065 हो गई है। राज्य में महामारी से दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,369 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 535 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस प्राणघातक वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,47,047 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,649 हो गई है।

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। दैनिक बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान चित्तूर जिले में सर्वाधिक 67 नए मामले सामने आए। इसके बाद पूर्वी गोदावरी जिले में 48 नए मामले दर्ज किए गए। कृष्णा और नेल्लोर जिले में संक्रमण के कारण एक-एक मरीज की मौत हुई।

इस बीच, कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 347 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,88,041 हो गयी, जबकि 10 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,071 पर पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 255 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,41,233 हो गयी।

कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,708 है। बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 166 नए मामले सामने आए और चार रोगियों की मौत हुई।

कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 6.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें से 4,90,315 लोगों ने बुधवार को टीका लगवाया।

कर्नाटक में शनिवार को 1,08,868 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 5,07,66,164 नमूनों की जांच की गई है।

वहीं, तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 1,021 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,01,614 हो गयी, जबकि 14 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 36,097 हो गयी। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,172 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,53,832 हो गयी। वर्तमान में तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,685 है। राज्य में पिछले कुछ सप्ताहों से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

राज्य में अब तक 5,10,35,541 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,24,055 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई। सामने आये संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 120 और कोयम्बटूर में 116 मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 7,427 new cases in Kerala, 14 in Tamil Nadu while 10 patients died in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे