कोविड-19 : दिल्ली में 56 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 12, 2021 23:33 IST2021-12-12T23:33:38+5:302021-12-12T23:33:38+5:30

Kovid-19: 56 new cases were reported in Delhi | कोविड-19 : दिल्ली में 56 नए मामले सामने आए

कोविड-19 : दिल्ली में 56 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर 0.01 प्रतिशत रही। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

दिल्ली में इस महीने अब तक कोविड-19 से दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, नवंबर में सात, अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच लोगों की संक्रमण से जान चली गई थी।

नए मामलों के साथ, शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 14,41,718 हो गए। इनमें से 14.16 लाख से अधिक मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। बीमारी से मरने वालों की संख्या 25,100 पर स्थिर है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अधिकारियों ने शनिवार को 51,263 आरटी-पीसीआर सहित 56,274 नमूनों की जांच की। दिल्ली में 397 लोगों का अब भी कोविड का इलाज चल रहा है, जिनमें से 188 गृह-पृथक-वास में हैं। निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 113 है।

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 52 नए मामले और शुक्रवार को 41 नए मामले दर्ज किए गए। राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का दूसरा मामला दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 56 new cases were reported in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे