कोविड-19 : दिल्ली में कोरोना वायरस के 52 मामले आए, संक्रमण से किसी की मौत की नहीं

By भाषा | Updated: December 11, 2021 21:51 IST2021-12-11T21:51:02+5:302021-12-11T21:51:02+5:30

Kovid-19: 52 cases of corona virus came in Delhi, no one died due to infection | कोविड-19 : दिल्ली में कोरोना वायरस के 52 मामले आए, संक्रमण से किसी की मौत की नहीं

कोविड-19 : दिल्ली में कोरोना वायरस के 52 मामले आए, संक्रमण से किसी की मौत की नहीं

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई लेकिन संक्रमण के 52 नए मामले आए हैं और संक्रमण दर 0.09 फीसदी है। महानगर के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई।

दिल्ली में अभी तक कुल 14,41,662 मामले सामने आए हैं। 14.16 लाख से अधिक रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 25,100 लोगों की मौत हो चुकी है।

महानगर में दिसंबर में कोरोना वायरस से अभी तक दो लोगों की मौत हुई है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष नवंबर में कोविड-19 से सात लोगों की मौत हुई जो पिछले तीन महीने में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0.09 फीसदी रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 52 cases of corona virus came in Delhi, no one died due to infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे