कोविड-19: महाराष्ट्र में 5,182 नए मामले,115 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: December 3, 2020 11:29 PM2020-12-03T23:29:43+5:302020-12-03T23:29:43+5:30

Kovid-19: 5,182 new cases in Maharashtra, 115 patients died | कोविड-19: महाराष्ट्र में 5,182 नए मामले,115 मरीजों की मौत

कोविड-19: महाराष्ट्र में 5,182 नए मामले,115 मरीजों की मौत

मुंबई, तीन दिसंबर महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 5,182 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,37,358 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 115 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,472 हो गई।

विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 8,066 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

बयान में कहा गया है कि अब तक 17,03,274 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 85,535 है। अब तक राज्य में कोविड-19 की 1,10,59,305 जांच की जा चुकी है।

मुंबई शहर में कोविड-19 के 878 नये मरीज सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़ कर 2,83,696 हो गयी है। शहर में 18 और मरीजों की कोविड-19 के कारण जान जाने से इस महामारी के मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 10,931 हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 5,182 new cases in Maharashtra, 115 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे