कोविड-19: तेलंगाना में 4976, गोवा में 2633 व झारखंड में 6112 नए मामले

By भाषा | Updated: May 9, 2021 20:25 IST2021-05-09T20:25:48+5:302021-05-09T20:25:48+5:30

Kovid-19: 4976 new cases in Telangana, 2633 in Goa and 6112 in Jharkhand. | कोविड-19: तेलंगाना में 4976, गोवा में 2633 व झारखंड में 6112 नए मामले

कोविड-19: तेलंगाना में 4976, गोवा में 2633 व झारखंड में 6112 नए मामले

हैदराबाद/पणजी/रांची, नौ मई तेलंगाना में कोरोना वायरस के 4976 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि गोवा में 2633 नए मामले मिले हैं। वहीं झारखंड में 6112 और मरीजों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है।

हैदराबाद में सरकारी बुलेटिन में बताया गया है कि तेलंगाना में कुल मामले 4.97 लाख के पार चले गए हैं जबकि 35 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 2739 पहुंच गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, सबसे ज्यादा मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में आए हैं, जहां 851 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 65,757 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 7646 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

इस बीच, गोवा की राजधानी पणजी में एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में रविवार को 67 मरीजों की मौत हुई है, जो एक दिन में हुई सर्वाधिक मृत्यु हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 1679 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 2633 नए मामले आने के बाद कुल मामले 1,18, 846 पहुंच गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 31,875 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 85,292 संक्रमित संक्रमण से उबर चुके हैं।

वहीं, झारखंड में 141 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा 3756 हो गया है।

रांची में स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 6112 नए मरीजों की पुष्टि के बाद कुल मामले 2,82,174 पहुंच गए हैं।

उसमें बताया गया है कि राज्य में 61,195 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 2,17,223 संक्रमित संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

रांची जिले में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, जहां 42 लोगों ने दम तोड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 4976 new cases in Telangana, 2633 in Goa and 6112 in Jharkhand.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे