कोविड-19: ठाणे जिले में कोविड-19 के 333 नए मामले, सात लोगों की मौत

By भाषा | Published: January 3, 2021 10:18 AM2021-01-03T10:18:44+5:302021-01-03T10:18:44+5:30

Kovid-19: 333 new cases of Kovid-19 in Thane district, seven dead | कोविड-19: ठाणे जिले में कोविड-19 के 333 नए मामले, सात लोगों की मौत

कोविड-19: ठाणे जिले में कोविड-19 के 333 नए मामले, सात लोगों की मौत

ठाणे, तीन जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 333 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,43,871 हो गई है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार को महामारी के 333 नए मामले सामने आने के साथ ही सात और मरीजों की मौत हो गई जिससे जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,974 हो गई है।

उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.45 प्रतिशत है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब तक कुल 2,34,005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 95.95 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि जिले में मौजूदा समय में 3,892 मरीजों का इलाज चल रहा है।

वहीं, पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 44,328 हो गई है और मृतकों की कुल संख्या 1,188 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 333 new cases of Kovid-19 in Thane district, seven dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे