कोविड-19 : कर्नाटक में संक्रमण के 313 नए मामले, चार मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: November 18, 2021 20:17 IST2021-11-18T20:17:32+5:302021-11-18T20:17:32+5:30

Kovid-19: 313 new cases of infection in Karnataka, four patients died | कोविड-19 : कर्नाटक में संक्रमण के 313 नए मामले, चार मरीजों की मौत

कोविड-19 : कर्नाटक में संक्रमण के 313 नए मामले, चार मरीजों की मौत

बेंगलुरु, 18 नवंबर कर्नाटक में कोविड-19 के 313 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,92,897 हो गई है, वहीं संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 38,165 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 369 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण से अब तक उबरे लोगों की संख्या बढ़कर 29,47,354 हो गई है। नए मामलों में 179 बेंगलुरु शहरी से हैं और यहां 236 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है तथा दो लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है।

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7349 है। संक्रमण दर 0.36 प्रतिश है मृत्यु दर 1.27 प्रतिशत है। संक्रमण से मरने वाले लोगों की सूचना बृहस्पतिवार को मिली। इनमें दो लोगों की मौत बेंगलुरु शहरी और एक-एक मरीज की मौत रामनगर और उत्तर कन्नड़ में हुई है।

राज्य में अब तक कुल 5.24 करोड़ नमूनों की जांच हुई है जिसमें 86,690 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 313 new cases of infection in Karnataka, four patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे