कोविड-19: पंजाब में दो दिनों में 30 और मरीजों की मौत, 1,054 नये मामले

By भाषा | Published: November 15, 2020 09:47 PM2020-11-15T21:47:17+5:302020-11-15T21:47:17+5:30

Kovid-19: 30 more patients died in two days in Punjab, 1,054 new cases | कोविड-19: पंजाब में दो दिनों में 30 और मरीजों की मौत, 1,054 नये मामले

कोविड-19: पंजाब में दो दिनों में 30 और मरीजों की मौत, 1,054 नये मामले

चंडीगढ़, 15 नवम्बर पंजाब में पिछले दो दिनों में कोविड-19 संक्रमण से 30 और व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,458 हो गई। वहीं कोविड-19 के 1,054 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,41,658 हो गई। यह जानकारी रविवार को स्वास्थ्य विभाग के एक मेडिकल बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को आठ व्यक्तियों की मौत हुई जबकि 22 व्यक्तियों की मौत रविवार को हुई।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी कोविड-19 के 5,769 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इसमें कहा गया है कि संक्रमण से ठीक होने के बाद 1,025 मरीजों को छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,431 हो गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि 18 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर जबकि 140 आक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

इसमें कहा गया है कि राज्य में अभी तक जांच के लिए 28,68,278 नमूने लिये गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 30 more patients died in two days in Punjab, 1,054 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे