कोविड-19 : पंजाब में और 20 लोगों की मौत, 444 नए मामले

By भाषा | Updated: December 18, 2020 22:37 IST2020-12-18T22:37:26+5:302020-12-18T22:37:26+5:30

Kovid-19: 20 more deaths in Punjab, 444 new cases | कोविड-19 : पंजाब में और 20 लोगों की मौत, 444 नए मामले

कोविड-19 : पंजाब में और 20 लोगों की मौत, 444 नए मामले

चंडीगढ़, 18 दिसंबर पंजाब में कोविड-19 से और 20 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में शुक्रवार तक महामारी से मरने वालों की संख्या 5,170 हो गई।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 444 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 1,62,270 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उसके अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जालंधर में पांच, लुधियाना और होशियारपुर में चार-चार, मोहाली मे तीन, रुपनगर में दो और बठिंडा तथा पटियाला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

राज्य में 5,981 लोगों का उपचार चल रहा है।

ताजा मामलों में मोहाली में 94, जालंधर में 81 और लुधियाना में 75 नए मामले आए हैं।

पंजाब हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में शुक्रवार को संक्रमण के 74 नए मामले आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है।

शहर में अभी तक कुल 18,979 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 305 लोगों की मौत हुई है। केन्द्र शासित प्रदेश में 535 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 20 more deaths in Punjab, 444 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे