भुवनेश्वर/पुडुचेरी, 12 दिसंबर ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 160 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,51,574 हो गयी। नये संक्रमितों में 20 बच्चे भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
राज्य में संक्रमण के नये मामलों में पिछले कुछ दिनों के दौरान कमी आई है। शनिवार को 173, शुक्रवार को 286, बृहस्पतिवार को 195 जबकि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 255 नये मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,434 हो गयी है।
खुर्दा जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 86 नये मामले सामने आए जबकि सुंदरगढ़ में संक्रमण के 10 नये मामले दर्ज किए गए। राज्य के 30 में से 10 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अभी 1,955 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 10,41,132 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 205 मरीज ठीक हुये।
राज्य में 59,346 नमूनों की कोविड-19 जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण की दर 0.26 प्रतिशत है। ओडिशा में अब तक 1,75,98,902 लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।
वहीं, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,29,217 हो गयी, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1,877 पर स्थिर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण के नए मामलों में कराईकल में सात नए मरीज सामने आए, जबकि पुडुचेरी और माहे में इस दौरान चार-चार नए संक्रमितों का पता चला।
पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में 37 मरीज संक्रमण से उबरे जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,27,132 हो गई है।
श्रीरामुलु के मुताबिक केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 208 हो गयी है, जिनमें से 47 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 161 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर 0.73 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत। वहीं संक्रमण से ठीक होने की दर 98.39 प्रतिशत है।
पुडुचेरी में अब तक कोविड-रोधी टीके की 13,06,706 खुराक दी जा चुकी है। प्रदेश में 5,10,309 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।