कोविड-19 : भारत में 11,919 नए मामले, 470 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: November 18, 2021 11:39 AM2021-11-18T11:39:02+5:302021-11-18T11:39:02+5:30

Kovid-19: 11,919 new cases in India, 470 deaths | कोविड-19 : भारत में 11,919 नए मामले, 470 मरीजों की मौत

कोविड-19 : भारत में 11,919 नए मामले, 470 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 18 नवंबर भारत में कोविड-19 के 11,919 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,44,78,517 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,762 पर पहुंच गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 470 और मरीजों के जान गंवाने के बाद, मृतकों की संख्या बढ़कर 4,64,623 हो गयी है। कोरोना वायरस संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 41वें दिन 20,000 से कम हैं और लगातार 144वें दिन 50,000 से कम हैं।

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,762 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.37 प्रतिशत है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.28 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 207 की वृद्धि दर्ज की गयी है। दैनिक संक्रमण दर 0.97 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 45 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 55 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।

आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,38,85,132 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की 114.46 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

देश में कोविड-19 से जिन 470 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से केरल में 388 और महाराष्ट्र में 32 लोगों शामिल हैं।

केरल सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में जान गंवाने वाले 388 लोगों में से 61 की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई और बाकी के 327 लोगों की मौत भी कोविड-19 के कारण हुई। उच्चतम न्यायालय के निर्देशों और केंद्र के नए दिशा निर्देशों के आधार पर अनुरोध मिलने के बाद इन मौतों को कोविड-19 मृतक संख्या में जोड़ा गया।

देश में इस संक्रामक रोग से अब तक 4,64,623 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 1,40,668 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 38,161 की कर्नाटक में, 36,475 की केरल में, 36,324 की तमिलनाडु में, 25,095 की दिल्ली, 22,909 की उत्तर प्रदेश और 19,341 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 11,919 new cases in India, 470 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे