कोविड-19 : वाराणसी में 1,000 बिस्तरों वाला अस्थाई अस्पताल बनेगा

By भाषा | Published: April 19, 2021 06:41 PM2021-04-19T18:41:07+5:302021-04-19T18:41:07+5:30

Kovid-19: 1,000-bed temporary hospital to be built in Varanasi | कोविड-19 : वाराणसी में 1,000 बिस्तरों वाला अस्थाई अस्पताल बनेगा

कोविड-19 : वाराणसी में 1,000 बिस्तरों वाला अस्थाई अस्पताल बनेगा

वाराणसी, 19 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए 1,000 बिस्तरों वाला अस्थाई अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है।

जिला प्रशासन के अनुसार कोविड-19 की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए आज सोमवार को एमएलसी ए. के. शर्मा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी सहित डीआरडीओ, बीएचयू, सीपीडब्ल्यूडी, विद्युत के अधिकारी शामिल रहे।

जिला प्रशासन के अनुसार, यह अस्थाई अस्पताल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्टेडियम में बनेगा और तमाम सुविधाओं से लैस होगा। डीआरडीओ इस अस्पताल का निर्माण कार्य दो सप्ताह में पूरा करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 1,000-bed temporary hospital to be built in Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे