लाइव न्यूज़ :

कोलकाता रेप पीड़िता की मां ने ममता बनर्जी के रिश्वत नहीं देने वाले बयान का किया खंडन, कहा: 'क्या मैं अपनी बेटी के नाम पर झूठ बोलूंगी?'

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 10, 2024 09:01 IST

Kolkata rape-murder case: पिछले महीने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की शिकार 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की मां ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

Open in App
ठळक मुद्देडॉक्टर की मां ने पूछा कि वह अपनी दिवंगत बेटी के नाम पर झूठ क्यों बोलेगी।पीड़िता की मां ने कहा, "मुख्यमंत्री झूठ बोल रही हैं।"उन्होंने कहा कि मेरी बेटी वापस नहीं आएगी, क्या मैं उसके नाम पर झूठ बोलूंगी?

Kolkata rape-murder case: पिछले महीने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की शिकार 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की मां ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। डॉक्टर की मां ने पूछा कि वह अपनी दिवंगत बेटी के नाम पर झूठ क्यों बोलेगी।

उनकी यह प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री द्वारा इन आरोपों को खारिज करने के बाद आई कि कोलकाता पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता को रिश्वत देने की कोशिश की और दावा किया कि यह उनकी सरकार को बदनाम करने का एक प्रयास था।

मुख्यमंत्री झूठ बोल रही हैं: पीड़िता की मां

पीड़िता की मां ने कहा, "मुख्यमंत्री झूठ बोल रही हैं। हमें पैसे की पेशकश की गई थी। मेरी बेटी वापस नहीं आएगी, क्या मैं उसके नाम पर झूठ बोलूंगी? मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको पैसे मिलेंगे, अपनी बेटी की याद में कुछ बनाओ। मैंने तब कहा, जब मेरी बेटी को न्याय मिल जाएगा तो मैं आपके कार्यालय आउंगी और पैसे ले लूंगी।"

पीड़िता के कजिन भाई ने भी बनर्जी के दावे का खंडन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से परिवार को वित्तीय मुआवजे की पेशकश की थी। भाई ने कहा, "मुख्यमंत्री ने स्वयं वित्तीय मुआवजे की पेशकश की। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पुलिस द्वारा पैसे की पेशकश की गई थी। मैं अब भी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री ने पैसे की पेशकश की थी।"

त्योहार मनाने को लेकर की सीएम बनर्जी की आलोचना

जैसे-जैसे दुर्गा पूजा नजदीक आ रही है, लोगों से उत्सव में लौटने की मुख्यमंत्री की अपील की कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार डॉक्टर की मां ने तीखी आलोचना की है। उन्होंने इस अनुरोध को अमानवीय बताया।

उन्होंने कहा, "यह मुझे अमानवीय लगता है क्योंकि मैं एक लड़की की मां हूं। मैंने एक बच्चा खो दिया है, इसलिए मैं अमानवीय महसूस करती हूं। अगर देशभर से लोग (दुर्गा पूजा) उत्सव के लिए वापस आना चाहते हैं, तो वे लौट सकते हैं।" ट्रेनी डॉक्टर की मां ने लोगों से उत्सव में लौटने की बनर्जी की अपील की आलोचना करते हुए पूछा, "अगर उनके परिवार में ऐसी घटना हुई होती, तो क्या वह ऐसा कहतीं?"

उन्होंने ये भी कहा, "अगर पूरे देश के लोग महोत्सव में जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। लेकिन वे मेरी बेटी को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। यदि वे उत्सव में लौट सकते हैं तो मुझे कुछ नहीं कहना है। मेरे घर में भी दुर्गा पूजा होती थी, मेरी बेटी खुद करती थी। लेकिन मेरे घर में फिर कभी दुर्गा पूजा नहीं मनाई जाएगी। मेरे कमरे की लाइट बंद है। मैं लोगों को उत्सव में लौटने के लिए कैसे कह सकती हूं?"

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बनर्जी उनकी बेटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का गला घोंटने की कोशिश कर रही हैं, जो 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में अर्धनग्न पाई गई थी। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी आंदोलन का गला घोंटना चाहती हैं। यह ऐसा है जैसे मेरी बेटी का गला घोंट दिया गया और सबूत नष्ट कर दिए गए।' जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम सड़क पर ही रहेंगे।"

टॅग्स :ममता बनर्जीपश्चिम बंगालदुर्गा पूजा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट