Kolkata Rape-Murder:कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर से रेप प्रकरण में अब उसके पिता ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना काम उचित तरीके से नहीं किया। इसे लेकर परिजन खुश नहीं दिखे और कहा कि उनका रोल शून्य ही रहा, क्योंकि उन्हें सच सामने की आश थी। मंगलवार को पीड़िता के पिता ने बताया कि इसलिए सीबीआई जांच की मांग की थी कि क्योंकि पश्चिम बंगाल की सीएम का रोल से वो संतुष्ट नहीं हुए।
पीड़िता के पिता ने क्या कहा..न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने कहा, "हम ममता बनर्जी के रोल से संतुष्ट नहीं है, इसलिए हमने सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने अपना काम नहीं किया। एक पुलिसकर्मी इस मामले में हमारे घर आया, कहा कि संजय राय को गिरफ्तार कर लिया और वो उसे फास्ट ट्रेक कोर्ट में पेश करेंगे और उसे जल्द मृत्यु की सजा दिलवाई जाएगी। उन्होंने इसमें ये भी कहा कि इस केस में किसी एक व्यक्ति की संलिप्तता नहीं है, जबकि कई लोग शामिल हैं। हम शुरू से कह रहे हैं कि उस विभाग के लोग भी शामिल हैं, जिसमें मेरी बेटी काम करती थी।"
ममता बनर्जी के दुर्गा पूजा की टिप्पणी पर पीड़िता के पिता ने कहा, शायद वह अपनी क्षमता के अनुसार लोगों को जश्न मनाने के लिए ले जाएगी, लेकिन हमें लगता है कि इस साल कोई भी दुर्गा पूजा नहीं मनाएगा। अगर कोई दुर्गा पूजा मनाएगा भी तो वो उस खुशी मन से नहीं हो पाएगा। हालांकि, ज्यादा से ज्यादा बंगाल के लोग और देश के लोगों ने मेरी बेटी को अपना माना, इसलिए प्रदर्शन में शामिल हुए।
9 सितंबर को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आग्रह किया कि दुर्गा पूजा को उत्सव से मनाएं और जूनियर डॉक्टर जल्द से जल्द काम पर लौटे।