Kolkata Rape & Murder: ममता बनर्जी का आंदोलनकारी डॉक्टरों को आखिर बार निमंत्रण, इस बार सेक्रेटेरिएट नहीं बल्कि यहां होगी बात
By आकाश चौरसिया | Updated: September 16, 2024 13:25 IST2024-09-16T13:11:00+5:302024-09-16T13:25:04+5:30
Kolkata Rape & Murder Case: पश्चिम बंगाल सरकार ने आखिरी और पांचवी बार आंदोलनकारी डॉक्टरों को बातचीत के लिए निमंत्रण भेजा है। हालांकि, पिछली बार जूनियर डॉक्टर समारोह में शामिल नहीं हुए थे।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Kolkata Rape & Murder Case:पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को एक बार फिर से आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों को बात करने के लिए समय दिया है। हालांकि, इस बार बैठक कहीं और नहीं बल्कि मुख्यमंत्री के आवास कोलकाता में होगी। इस बैठक का समय शाम 5 बजे का रखा गया है। इससे पहले भी खुद सीएम ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए जूनियर डॉक्टरों को बात करने के लिए आमंत्रण भेजा था, लेकिन उस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नबान्न के मीटिंग हॉल में 1 घंटे 45 मिनट से अधिक समय तक इंतजार रही और कोई भी नहीं आया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamta Banerjee RG Kar के प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के लिए नबान्न के मीटिंग हॉल में 1 घंटे 45 मिनट से अधिक समय तक इंतजार करती रहीं।#MamataBanerjeepic.twitter.com/7nGzsQ0wUy
— Pintu Meher 🇮🇳 (@Pints_18) September 12, 2024
बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर डॉक्टरों और बंगाल सरकार के बीच फिलहाल गतिरोध चल रहा है। जबकि, ममता बनर्जी की सरकार ने बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, लेकिन कहा है कि वह विचार-विमर्श की वीडियो-रिकॉर्डिंग करेगी। हालांकि, डॉक्टरों ने दावा किया कि अधिकारी प्रस्तावित बैठक की फुटेज भी उपलब्ध कराने को तैयार नहीं थे।
सोमवार को 1 ईमेल में बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों को 5वीं और आखिरी बार बैठक में आमंत्रित किया गया है। अधिकारी ने पत्र में कहा कि बैठक की कोई लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियोग्राफी नहीं होगी क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। हालांकि, उन्होंने कहा कि बैठक के विवरण को रिकॉर्ड किया जाएगा और दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे।
एनडीटीवी खबर के अनुसार, पत्र में कहा गया है, एक दिन पहले की हमारी चर्चा के अनुरूप, हम एक बार फिर आपको खुले दिमाग से चर्चा के लिए माननीय मुख्यमंत्री के साथ उनके कालीघाट आवास पर बैठक में आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल आज शाम 4.45 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगा। इस बीच, आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन के बाहर आठवें दिन भी धरना जारी रखा।