कोलकाता निकाय चुनाव: टीएमसी ने बाहुबल के प्रयोग को लेकर अपने प्रत्याशियों को चेताया

By भाषा | Updated: December 4, 2021 20:16 IST2021-12-04T20:16:53+5:302021-12-04T20:16:53+5:30

Kolkata civic polls: TMC warns its candidates against using muscle power | कोलकाता निकाय चुनाव: टीएमसी ने बाहुबल के प्रयोग को लेकर अपने प्रत्याशियों को चेताया

कोलकाता निकाय चुनाव: टीएमसी ने बाहुबल के प्रयोग को लेकर अपने प्रत्याशियों को चेताया

कोलकाता, चार दिसंबर तृणमूल कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के अपने उम्मीदवारों को हिंसा और बाहुबल का सहारा लेने के खिलाफ आगाह करते हुए शनिवार को कहा कि जो लोग आदेश का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।

144 वार्डों वाले कोलकाता नगर निगम के लिए 19 दिसंबर को मतदान होगा। आज टीएमसी के सभी 144 उम्मीदवारों की एक बंद कमरे में बैठक हुई, जिसे मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने संबोधित किया।

बैठक के बाद टीएमसी के उम्मीदवार तारक सिंह ने कहा, “हमारे नेता अभिषेक बनर्जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पार्टी केएमसी चुनावों के दौरान बाहुबल या हिंसा के इस्तेमाल को बर्दाश्त नहीं करेगी।''

सिंह ने बताया, ''उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर कोई पार्टी के आदेश का उल्लंघन करता है, तो शीर्ष नेतृत्व से उसकी नजदीकी और उसके कद की परवाह किये बिना उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kolkata civic polls: TMC warns its candidates against using muscle power

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे